गया, जुलाई 23 -- अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला इकाई की बैठक बुधवार को दक्षिण दरवाजा स्थित भारद्वाज भवन कार्यालय में हुई। बैठक में 10 अगस्त को रेड क्रॉस सोसाइटी में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर और आगामी पितृपक्ष मेले की तैयारियों पर चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें लोगों को प्रेरित कर अधिक से अधिक रक्तदान कराया जाएगा। प्रांत अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने कहा कि पितृपक्ष मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पूरी तैयारी होनी चाहिए। बैठक में कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...