भभुआ, अगस्त 12 -- पेज चार की खबर बैठक में योजनाओं के प्रगति की हुई समीक्षा, दिया निर्देश भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित मुंडेश्वरी सभागार भवन में मंगलवार को डीडीसी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पंचायती राज विभाग के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई। डीडीसी ने योजनाओं के ससमय गुणवत्ता के अनुसार पूर्ण करने के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में पंचायतीराज विभाग के सभी संबंधित पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान षष्ठम एवं 15 वें वित्त आयोग की योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन, पंचायत एवं पंचायत समिति के माध्यम से संचालित सभी योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही, उपलब्ध धनराशि का नियमानुसार एवं पारदर्शी ढंग से...