भभुआ, अप्रैल 27 -- युवा पेज की खबर बैठक में युवतियों व महिलाओं के सुरक्षा पर हुई चर्चा भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। देश में महिला एवं युवतियों के साथ हो रहे अत्याचार के निराकरण को लेकर निर्भया सेना की एक आवश्यक बैठक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सतीश मिश्र बाबा की अध्यक्षता में चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर में हुई। बैठक के दौरान महिलाओं और युवतियों के साथ हो रहे अत्याचार की घटनाओं की कड़ी निन्दा की गई और इसके निराकरण को लेकर विभिन्न विंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पंडित बाबा ने कहा कि महिला किसी की मां, बहन, बेटी एवं देवी, दुर्गा, काली और चंडी की अवतार भी है। उन्होंने महिलाओं से अपील किया कि उनके साथ कहीं भी किसी किसी तरह की कोई छेड़छाड़ या अप्रिय घटना हो तो बे हिचक निर्भया सेना के लोगों को अवगत कराएं। ...