जहानाबाद, जुलाई 13 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर शनिवार को आयोजित बैठक में एक महिला एनएम को मोबाईल का उपयोग करना महंगा पड़ा। बैठक के दौरान डीएम अलंकृता पांडे ने एक एनएम को लगातार मोबाइल का उपयोग करते देखा, इसके बाद उन्होंने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने एनएम को बैठक से पकड़कर थाने ले गई। इस संबंध में बताया गया कि बैठक के दौरान मोबाइल का अनावश्यक उपयोग आचार संहिता का उल्लंष्घन है, यह बैठक की गरिमा और उपयोगिता के विरूद्ध भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...