सासाराम, जून 26 -- दिनारा, एक संवाददाता। थाना परिसर में गुरुवार को मुहर्रम को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार विभूति की अध्यक्षता में दिनारा व भानस थाने की संयुक्त शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विनय कुमार,भानस थाने के एसआई संजय कुमार,पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरके सिंह आदि उपस्थित थे। बैठक में छह जुलाई को मनाये जाने वाले मुहर्रम पर निकाले जाने वाले जुलूस पर चर्चा हुई। बैठक में बीडीओ ने सरकार के दिशा निर्देश से सदस्यों को अवगत कराते आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने सभी ताजियादारों से जुलूस हेतु लाइसेंस प्राप्त करने व पूर्व निर्धारित मार्ग से मुहर्रम का जुलूस निकालने की बात कही। बताया कि जुलूस में डीजे बजाने व अस्त्र-शस्त्र पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। थानाध्यक्ष न...