रांची, अप्रैल 28 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड सभागार में मुरी गोला पथ चौड़ीकरण को लेकर पथ प्रमंडल रांची और भूअर्जन पदाधिकारी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के 6 मौजा के रैयतों ने अपनी जमीन संबंधित समस्याओं और सवालों को उठाया। बैठक के दौरान विभाग के अधिकारियों द्वारा रैयतों को उनकी जमीन से संबंधित स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई, जिस कारण आपसी सहमति नहीं बन पाई। रैयतों ने कहा कि जब तक उनकी जमीन से संबंधित पूरी जानकारी नहीं दी जाएगी, तब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सड़क निर्माण पूर्व में किए गए सर्वे के आधार पर किया जा रहा है और यदि कोई त्रुटि पाई जाती है, तो उसकी जांच की जा रही है। रैयतों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया: बैठक में रैयतों ने विभाग के अधिकारियों पर...