मुरादाबाद, अक्टूबर 6 -- मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन में मिशन शक्ति केंद्र प्रभारियों और एमएसटी सदस्यों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए अब तक संचालित गतिविधियों की समीक्षा की। थानों पर बने मिशन शक्ति केंद्र के प्रभारियों से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली। जबकि एमएसटी प्रभारियों से उनके द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता कार्यक्रमों के बारे में पूछा। बैठक के दौरान एसपी देहात ने सभी से आगामी कार्ययोजना के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र और महिला सुरक्षा दल(एमएसटी) में तैनात पुलिसकर्मियों को अधिक से अधिक महिलाओं और बालिकाओं तक पहुंच कर उन्हें जागरूक करने पर जोर दिया। कहा कि शासन की ओर...