नई दिल्ली, मई 24 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 10वीं शासी परिषद की बैठक में पांच मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा नहीं लिया। इनमें पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, बिहार के नीतीश कुमार, कर्नाटक के सिद्धरमैया, केरल के पी विजयन और पद्दुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी शामिल हैं। नीति आयोग की यह बैठक हर साल आयोजित की जाती है। इसमें सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों के साथ-साथ कई केंद्रीय मंत्री शामिल होते हैं। पिछले साल यह बैठक 27 जुलाई को हुई थी। इस बार की बैठक में भारत को आने वाले 25 वर्षों में एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकारों के साथ विचार-विमर्श किया गया। बैठक में समयबद्ध लक्ष्यों वाले स्थानीय स्तर पर समावेशी दृष्टि दस्तावेज तैयार करने प...