भभुआ, मई 30 -- नल-जल योजना का पानी घरों में नहीं पहुंचाने पर सदस्यों ने जताई नाराजगी बिजली, राशन कार्ड बनाने, गली-नाली, वृद्धा पेंशन सहित अन्य योजना पर चर्चा (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। सदर प्रखंड की पंचायत समिति की बैठक शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संध्या देवी एवं संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने किया। बैठक शुरू होते ही सदस्यों ने मनरेगा योजना के कार्य की गुणवत्ता, प्राक्कलन की अनदेखी व मानक को लेकर सवाल खड़ा किया। सदस्यों ने कहा कि मनरेगा की किसी योजना की जांच करा लें, सच पता चल जाएगा। पक्का कार्य हो या मिट्टी का। पक्का निर्माण भी चंद दिनों में टूट रहा है। सदस्यों ने योजना की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग रखी। कुछ सदस्यों ने नल-जल योजना को लेकर सदन में सवाल उठाया। उनका कहना ...