मैनपुरी, जुलाई 19 -- बैठक में मनरेगा कार्यों की हुई समीक्षा घिरोर, हिन्दुस्तान संवाद। शुक्रवार को मनरेगा कार्यों को लेकर ग्राम पंचायत पचावर में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव व बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम मौजूद रहे। बैठक में ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि शासन द्वारा 18 अरब 83 करोड़ 12 लाख की स्वीकृति राशि एक ऐतिहासिक है। इस धनराशि का उपयोग प्रदेश भर में मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने, ग्रामीण क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण, जल संरक्षण, सिंचाई, नाली-खरंजा आदि कार्यों में किया जाएगा। इस मौके पर एडीओ हीरालाल, प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार, एलडीएम रामचंद्र शाह, ब्रांच मैनेजर सुशील कुमार, टीटू यादव, आदित्य कुमार आदि मौजूद रहे। शिव विवाह व सती चरित्र की कथा सुनाई घिरोर। ...