गोपालगंज, जून 25 -- भोरे।एक संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में बुधवार को बीडीओ दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। इसमें बीडीओ ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मतदाता सूची में नये पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, त्रुटियों को सुधारने और मृत मतदाताओं के नाम हटाने को लेकर निर्देश दिए। कहा कि बीएलओ मतदाता सूची के कार्य के साथ-साथ मतदाता जागरूकता अभियान भी चलायेंगे, ताकि अधिक से अधिक नागरिक अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकें। बैठक में फॉर्म 6 (नाम जोड़ने), फॉर्म 7 (नाम हटाने) और फॉर्म 8 (सूचना संशोधन) को सही तरीके से भरने के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी। मौके पर राधाकांत तिवारी, नन्हे सिंह, विश्राम गुप्ता, अनुज कुमार पांडेय, मनींद्र पांडेय, अमर सा...