संभल, सितम्बर 14 -- राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को हल्लू सराय में प्रशासनिक कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष केके मिश्र ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए इस पर सतत कार्यवाही की आवश्यकता है। बैठक में भ्रष्टाचार को लेकर कई मुद्दों में पर चर्चा की गई। उत्तराखंड प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड की नवीन प्रदेश कार्यकारिणी का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह एवं ज्ञापन कार्यक्रम आगामी 7 अक्टूबर को देहरादून में कराना सुनिश्चित किया गया। बैठक में शाहिद हुसैन, डीपी शर्मा, मोहम्मद अली, योगेश मिश्रा, हाजी हाशिम अली, ज्ञानेन्द्र, राकेश वार्ष्णेय, सतीश शर्मा, अमित गौतम, ज्ञानप्रकाश उपाध्याय, अतुल कुमार, वीकेश आर्य, संजीव मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...