अयोध्या, दिसम्बर 3 -- अयोध्या, संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को गति देने के उद्देश्य से भाजपा कार्यालय सहादतगंज में मानीटरिंग टीम और प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बूथवार डाटा फीडिंग, फॉर्मों की वापसी तथा अब तक हुए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। एसआईआर के द्वितीय चरण में दावे-आपत्तियों के निराकरण और नए मतदाताओं के पंजीकरण को लेकर आवश्यक तैयारियों पर भी चर्चा हुई। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि 16 दिसंबर से एसआईआर का दूसरा चरण प्रारंभ होगा, जिसमें नए मतदाताओं को जोड़ा जाएगा। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बूथ समितियों के साथ सघन समन्वय स्थापित करते हुए युवा वोटरों और पात्र नागरिकों की पहचान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि घर-घर जाक...