गिरडीह, जुलाई 12 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई । बैठक में बीडीओ ने पंचायत वार मनरेगा 15 वि वित्त, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास आदि योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बीड़ीओ ने सभी पंचायत सचिव रोजगार सेवक को आवास लाभुकों के ही खाते में मनरेगा मजदूर की मजदूरी भुगतान करने का सख्त निर्देश दिया। कहा कि सबंधित आवास के जो भी लाभुक है उसी को मजदुरी का डिमांड करें। बीडीओ ने मनरेगा में मेंडेज की कमी के कारण कई रोजगार सवेक पर नाराजगी जाहिर किया। पंचायत के सेवन रजिस्टर को संधारण करने का निर्देश दिया। अबुवा आवास, प्रधानमंत्री आवास के लाभुको के द्वारा आवास निर्माण स्थिति को निरीक्षण कर जियो टेग व राशि भुगतान करने का निर्देश दिया। कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी । सम...