दुमका, मई 22 -- मसलिया, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रमुख बासुदेव टुडू की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई। मौके पर बीडीओ अजफर हसनैन, सीओ रंजन यादव एवं उपप्रमुख षष्ठी पद नंदी मुख्य रूप से उपस्थित थे। वन विभाग एवं बिजली विभाग के पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे। जिस कारण सम्बंधित विभाग की समीक्षा नहीं हो सका। बैठक में खासकर कृषि, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन, बाल विकास, मनरेगा, जेएसएलपीएस, लघु सिंचाई सहित अन्य कई विभाग की समीक्षा की गई। कृषि विभाग के समीक्षा के दौरान बताया गया कि आत्मा की ओर से लक्ष्य से अधिक पंप सेट का वितरण किया गया है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि सिद्पहाडी एवं हाड़ोरायडीह ग्रामीण जलापूर्ति योजना का पाइप एलएनटी कम्पनी के द्वारा सिंचाई पाइप बिछाने के क्रम में तोड़ दिए ज...