बलिया, मार्च 4 -- बलिया। संयुक्त किसान मोर्चा जिला इकाई की बैठक सोमवार को चंद्रशेखर उद्यान में हुई। इस दौरान वक्ताओं ने बिजली के निजीकरण योजना को वापस लेने मांग की तथा पर्चा वितरित किया गया। बताया कि बिजली आमजन के बीच लाने का मकसद व्यापारिक नहीं बल्कि गरीबों, मजदूरों, किसानों तथा आम जनता के घरों में उजाला करना था। लेकिन आज कंपनी राज कायम हो गया है। निर्णय लिया गया कि संयुक्त किसान मोर्चा आमजन को जागरूक करने के लिए हैंडबिल वितरित करेगी तथा 25 मार्च को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर परमात्मा नंद राय, लक्ष्मण पांडे, जनार्दन सिंह, बलवंत यादव,तेजनारायण, रामजी सिंह, कन्हैया शाही, रामकृष्ण यादव शैलेश कुमार सिंह, संतोष सिंह, ओमप्रकाश सिन्हा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...