गया, जुलाई 2 -- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को आमस के कर्पूरी भवन में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता रामवृक्ष प्रसाद ने की। बैठक में पूर्व मंत्री डॉ. विनोद प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, उपाध्यक्ष सैयद जसीमुद्दीन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो. सुल्तान अंसारी व विस प्रभारी राजू सिंह ने बूथ जीतो, चुनाव जीतो की रणनीति पर जोर दिया। नेताओं ने कहा कि हर कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ को मजबूत करे और नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गांव-टोले में पहुंचाए। वंचितों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना प्राथमिकता हो। इसके लिए गांव स्तर पर जागरूकता दल बनाया गया है। बैठक में सारिका खां, अरविंद सिंह, चंदन चंद्रवंशी, सियाराम दास सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...