कोडरमा, मई 6 -- कोडरमा संवाददाता। एमआर ग्लोबल स्कूल चाराडीह, कोडरमा में मंगलवार को अभिभावक-शिक्षक की बैठक हुई। बैठक में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया गया। प्राचार्या शिल्पी सिंह ने कहा कि आज का युग केवल किताबों तक सीमित शिक्षा का नहीं है। हमें बच्चों को घर और स्कूल दोनों जगह ऐसी परवरिश देनी है, जिससे वे न केवल अकादमिक रूप से, बल्कि नैतिक रूप से भी सशक्त बन सकें। उन्होंने कहा कि हर माता-पिता को चाहिए कि वे स्कूल में आयोजित प्रत्येक पीटीएम में जरूर भाग लें। यह केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। जब शिक्षक और अभिभावक एक साथ मिलकर बच्चे के विकास पर चर्चा करते हैं, तभी सही मार्गदर्शन संभव हो पाता है। उन्होंने स्कूल की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। छात्रों ने हाल ही में शैक्षणिक परीक्षाओं, खेलकूद ...