गढ़वा, सितम्बर 13 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत पीएमश्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति पर बल दिया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिंदुरिया पंचायत के मुखिया नंदलाल पाठक के अलावा वार्ड सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का प्रारंभ स्वागत गीत और अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर किया गया। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका उर्मिला कुमारी ने निपुण भारत कार्यक्रम की सफलता में स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ अभिभावकों की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में शिक्षक राकेश कुमार चौबे ने एफएलएन की गतिविधियों के बारे में माता-पिता से चर्चा करते हुए उनकी भागीदारी बढ़ाने के तौर-तरीका को बताया। उन्होंने पंचायत के मुखिया सहित मौजूद जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा क...