सासाराम, जून 4 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्दीकी व प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार की अध्यक्षता में हुई। बीडीओ ने कहा कि बकरीद पर्व कुर्बानी का त्योहार है, जो आपसी सद्भाव व प्रेम को दर्शाता है। लिहाजा ऐसी कोशिश हो कि सद्भाव व प्रेम का संदेश मिले। किसी भी तरह का भ्रामक प्रचार पर ध्यान नहीं दें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से बचें। पर्व के दौरान किसी भी व्यक्ति को ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे सामाजिक सौहार्द में बाधा आए। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की, ताकि बकरीद का पर्व शांति और उल्लास के साथ मनाया जा सके। प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि बकरीद के दिन प्रखंड के सभी ईदगाहों और चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी। थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्...