उन्नाव, नवम्बर 16 -- असोहा। ब्लॉक मुख्यालय पर हुई बैठक में फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपी की गई। ब्लाक मुख्यालय पर आज ब्लाक प्रमुख आनन्द गुप्ता व एडीओ पंचायत रमाकांत पाण्डेय ने ब्लाक कर्मचारियों व प्रधानों के साथ बैठक कर पंचायतों के किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए जागरूकता फैलाने की अपील की। प्रमुख ने कहा सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य हैं। जो भी किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराएंगे उनकी सम्मान निधि की अगली किश्त रुक जाएगी। साथ ही खाद, बीज और कीटनाशक सहित अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ नहीं मिलेगा। इस दौरान एडीओ आईएसबी अरविन्द सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...