रांची, जून 15 -- खलारी, संवाददाता। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र के झुलनडीहा गांव में रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता रामधनी उरांव और संचालन राजकुमार उरांव ने किया। इस बैठक में सीसीएल पिपरवार प्रबंधन और टंडवा अंचल कार्यालय के द्वारा 13 जून को ग्राम सभा कर फर्जी एफआरए/एनओसी लेने का जोरदार विरोध किया गया। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि दूसरे गांव के लोगों को ग्रामसभा में बुलाकर प्रबंधन के द्वारा फर्जी तरीके से एफआरए/एनओसी लिया गया, जिसका हम सभी ग्रामीण जोरदार विरोध करते हुए इस फर्जी एफआरए/ एनओसी को अभिलंब रद्द करने की मांग करते हैं, मांग पूरा नहीं होने पर आगे आंदोलन के रणनीति तैयार की जाएगी। इस बैठक में सावित्री देवी, झूलो देवी, राजेश उरांव, अजय उरांव, सुकू उरांव, राजेंद्र उरांव, अरुण उरांव, बालेश्वर उरांव, बहुरा...