महोबा, मई 3 -- महोबा, संवाददाता। बैठक में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने जनप्रतिनिधियों के द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रस्तावों पर चर्चा के बाद प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रमुख जिला मार्ग एवं अन्य जिला मार्ग के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के सात कार्यो की कार्ययोजना पर चर्चा की। दीर्घ एवं लघु सेतुओं के 12 कार्य, धर्मार्थ कार्यो के सुंदरीकरण का एक कार्य, अंतरराज्जीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गो पर गेट निर्माण, 150 से अधिक बसावटों को जोड़ने वाले 3 मार्गो सहित भवन निर्माण, सड़क सुरक्षा के कार्यो की कार्ययोजना पर मंथन करने के बाद अनुमोदित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश, चारों विकास खंड के खंड विकास अधिकारी, लो...