चक्रधरपुर, मार्च 19 -- चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन को 2025 में रेलवे में यूनियन की मान्यता प्राप्त होने के बाद पहली एवं अब तक का 73 वां अस्थायी वार्ता तंत्र(पीएनएम) बैठक 21 और 21 मार्च को चक्रधरपुर रेल मंडल के समागार में आयोजित होगा। इसके पूर्व बुधवार को मेंस यूनियन का एक वर्चुअल बैठक मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ जिसमें पीएनएम बैठक में संयोजक ने कहा कि संगठन और रेलवे कर्मचारियों के हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों उठाएगा और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की दिशा में चर्चा करेगा। पीएनएम बैठक में कर्मचारी कल्याण, कार्यस्थल सुधार, पद्दोन्नति, भत्तों एवं अन्य आवश्यक मुद्दों पर केंद्रित होगा। मेंस यूनियन के पीएनएम बैठक की सुगबुगाहट के बाद से ही मेंस यूनियन के रंनिंग सहित विभिन्न विभागों के ग्रूप में कर्मचारि...