लखीसराय, जुलाई 3 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर के मिनी बाईपास मोड़ पर स्थित पुराने नगर पालिका भवन में गुरुवार को आश्रय स्थल प्रबंधन समिति की एक बैठक आयोजित की गई। नगर कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में आश्रय स्थल के संचालन एवं प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान आश्रय स्थल में कार्यरत वर्तमान प्रबंधक एवं केयर टेकर को बदलने पर विचार किया गया। ज्ञात हो कि विभाग के निर्देशानुसार केयरटेकर का कार्यकाल 12 महीने तथा प्रबंधक का कार्यकाल 15 महीने निर्धारित किया गया है। इसी आलोक में आगामी एक माह के भीतर दोनों पदों पर नई नियुक्ति किए जाने का निर्णय लिया गया। अवसर पर आश्रय स्थल में रह रहे आश्रयविहीन जनों के स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा रहन-सहन संबंधी व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। ...