बक्सर, अगस्त 12 -- चौसा। प्रखण्ड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष सह जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान ने बीडीओ सह कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सचिव अशोक कुमार को ज्ञापन सौंपकर बैठक में पेश किए गए प्रस्ताव को हटाए जाने पर नाराजगी जताई है। उपाध्यक्ष ने बताया कि पिछले दिनों आयोजित समिति की बैठक में उन्होंने प्रखंड में स्थित एक भवन की दो बार करायी गयी मरम्मत की प्राक्कलन राशि के बिल की जानकारी मांगी थी, जिसे रजिस्टर में दर्ज नहीं किया गया और हटा दिया गया। उन्होंने इस बारे में प्रस्ताव हटाए जाने वाले कर्मी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में बैठक की गरिमा बनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...