सासाराम, मई 4 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की प्राय: सभी गांवों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। कहीं सोन सहारा बनी है तो कही गांव के एक-दो चापाकल। फरवरी माह से ही प्रखंड में पेयजल व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन कुछ हुआ नहीं। रविवार को बीडीओ मेहनाज जवीन ने पेयजल संकट को दूर करने के लिए मुखिया व पीएचइडी के अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। समस्या के समाधान करने का निर्देश पीएचइडी को दिया। बैठक में सभी मुखियों ने खराब पड़े चापाकलों व नल जल योजना की जानकारी दी। प्रतिनिधियों ने पीएचइडी के अधिकारियों व कर्मियों पर आरोप लगाया। कहा कि सूचना देने पर समस्या का समाधान नहीं करते हैं। बैठक में पीएचइडी के अधिकारियों ने बताया कि चापाकल मरम्मत करने के लिए तीन टीमें तथा नल जल योजना को दुरुस्त करने के लिए चार टीमें ...