महोबा, अक्टूबर 29 -- महोबा, संवाददाता। बैठक में पेशनरों की समस्याओं के निस्तारण का खाका तैयार किया गया। सरकार के नए आदेश के बाद पेंशनरों से रिकवरी पर रोग लगाने के लिए उच्च न्यायालय में सामूहिक रिट याचिका दायर करने का निर्णय लिया गया। मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के बैनर तले आयोजित बैठक पंडित दीनदयाल पेंशनर भवन में आयोजित की गई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवकुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पेंशनरों की समस्याओं के निस्तारण पर मंथन हुआ। विभागों में लंबित चिकित्सा प्रतिपूर्ति के प्रकरणों की विभागवार जानकारी एकत्र की गई। निर्णय लिया गया कि जल्द से जल्द मामलों का निस्तारण कराने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएंगे। कोषागार द्वारा जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए पेंशनरों सेऑनलाइन 100 रुपये का विरोध किया गया। सरकार द्वारा 65,...