पडरौना, जुलाई 23 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्वांचल महोत्सव के रूप में होने वाले सूर्य प्रतिमा प्राकट्य उत्सव के आयोजन समिति की बैठक मंगलवार को फाजिलनगर में हुई, जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। क्षेत्रीय लोगों को आयोजन से जोड़ने की जिम्मेदारी समिति के पदाधिकारियों को दी गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय राय ने कहा कि 28 जुलाई को लखनऊ से यात्रा की शुरुआत होगी जो विभिन्न स्थानों से होते हुए 30 जुलाई को फाजिलनगर पहुंचेगी। जहां से तमकुहीराज, सेवरही, दुदही, सिधुआ मठ होते हुए पडरौना जाएगी। जहां से कसया के रामजनकी मठ से होते हुए आयोजन स्थल तुर्कपट्टी के सूर्य मंदिर पहुंचेगी। यहां 151 नदियों के जल से जलाभिषेक व भंडारे का आयोजन होगा। संचालन पूर्व प्रधान विनय तिवारी ने किया। प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार जायसवाल, जिपंस राजन कुमार शुक्ला...