सासाराम, सितम्बर 15 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। विश्वकर्मा व दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ रवि रंजन व थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सरकार के निर्देशों से अवगत कराया तो पूजा कमेटी के लोग भड़क गए। कहा कि एक तरफ नेताओं की सभा व प्रोग्राम होते हैं तो डीजे बजाने पर रोक नहीं लगाई जाती है। पूजा के दौरान प्रतिबंध लगाई जाती है। इस दौरान पुलिस-प्रशासन व पूजा कमेटी के सदस्यों से नोंक-झोंक भी हुई। बीडीओ व थानाध्यक्ष ने पूजा को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। कमेटी के अध्यक्षों को लाइसेंस लेने व पंडाल में बिजली कनेक्शन तथा अग्निशामक यंत्र स्थापित कराने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि सरकार के निर्देश पर डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस दौरान कोई भी डीजे का उपयोग करते पकड़ा गया तो कार्रवाई की जा...