औरंगाबाद, अगस्त 18 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर प्रखंड के रघु बीघा स्थित बुद्धि विकास पुस्तकालय में कुर्मी विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 50वें पुरस्कार वितरण समारोह की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श हुआ। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने की। समारोह समाज की एकता और शिक्षा-संस्कृति के प्रसार का प्रतीक होगा। सचिव विनय पटेल ने बताया कि शिक्षा, सामाजिक कार्य और सांस्कृतिक गतिविधियों में बेहतर योगदान करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। पूर्व अध्यक्ष भगवान सिंह, पूर्व सचिव काशीनाथ सिंह, सचिव अमित पटेल, कोषाध्यक्ष दिलकेश्वर सिंह और पंचायत समिति सदस्य प्रगतिशील कुमार ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने पर बल दिया। बैठक में सरयू सिंह, जितेंद्र सिंह, सकलदेव सिंह, पहलाद सिंह, विद्यानंद सिंह, मुकेश, अमरेश, अभय, अनिल, शनिकांत, ...