भभुआ, जून 30 -- (पेज तीन) भभुआ। निर्वाचन विभाग ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित मुंडेश्वरी सभागार भवन में अफसरों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिले में चल रहे मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान पर चर्चा की। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी घर-घर जाकर लोगों को गणना प्रपत्र दे रहे हैं। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 25 जून से 26 जुलाई तक गणना प्रपत्र का वितरण किया जाएगा। एक अगस्त को ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन होगा। एक अगस्त से एक सितम्बर तक दावा-आपत्ति प्राप्त कर उसकी सुनवाई की जाएगी। 30 सितम्बर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हर स्तर पर काम कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान...