हजारीबाग, जून 17 -- टाटीझरिया प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी की गोष्ठी टाटीझरिया कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कैलाशपति सिंह और संचालन महामंत्री राजू यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के जिला संयोजक सुदेश चंद्रवंशी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं देश में लागू किया और हमारा भारत विकास के पथ पर अग्रसर है। सिंदूर ऑपरेशन से आज हमारा विश्व में अलग ही वर्चस्व स्थापित हुआ है। प्रखंड के प्रभारी कुणाल किशोर दूबे, सह प्रभारी जयनारायण प्रसाद, इंद्रदेव कुशवाहा, मिथिलेश पाठक, प्रमुख सह सांसद प्रतिनिधि संतोष मंडल, उपप्रमुख रवि वर्णवाल, रजनीकांत चौधरी ने अपने संबोधन के दौरान केंद्र की अभूतपूर्व योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। योग दिवस पर शिविर लगाकर योग करवाना है। धारा 370, तीन...