हमीरपुर, नवम्बर 24 -- हमीरपुर। डीएम घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम धन धान्य कृषि योजना की बैठक हुई। बैठक में कृषि, राजस्व, सहकारिता, सिंचाई, नलकूप, मत्स्य, पशुपालन, अद्यान, पंचायतीराज, लीड बैंक, नाबार्ड, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, भूमि संरक्षण ईकाई, कृषि विपणन निरीक्षक, दुग्ध विभाग, एनआरएलएम, कृषि उत्पादन मंडी के अधिकारी एवं पीएम किसान समृद्धि केंद्र के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। डीएम ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि में उत्पादकता बढ़ाना, फसल सघनता के साथ फसल विविधीकरण को बढ़ाना, किसानों को अल्पकालिक किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराना, कृषि सिचांई क्षमता में वृद्धि करना, संरक्षित खेती के साथ-साथ पशुपालन, डेयरी, मुर्गी पालन, बकरी पालन, फल, सब्जी, फूल, औषधीय की खेती के साथ मूल्य सवर्धन...