सासाराम, मई 25 -- शिवसागर, एक संवाददाता। प्रखंड की कैथी गांव में रविवार को जनसुराज पार्टी का हस्ताक्षर अभियान सह विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। अध्यक्षता तरारी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी किरण सिंह ने की। कहा कि यह सम्मेलन करगहर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की संगठनात्मक मजबूती, विचारधारा के प्रचार-प्रसार व आगामी राजनीतिक दिशा तय करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। कहा कि यह यात्रा अब गांव-गांव, पंचायत-पंचायत तक अपनी पहुंच बना चुकी है। बिहार में नई राजनीतिक सोंच का संचार कर रही है। सम्मेलन में पार्टी की नीति, सिद्धांत और आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई। संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया। मौके पर अतेन्द्र सिंह, विनोद तिवारी, सत्यम पांडेय, संजय पांडेय,धनंजय शर्मा, कृष्णा पासवान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...