अलीगढ़, मार्च 8 -- -मेयर के आवास पर दोपहर बैठक में शामिल होने पहुंचे भाजपा के पार्षद -जवाहर भवन में रविवार यानी आज बोर्ड बैठक में रखा जाएगा पुनरीक्षित बजट अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता सराय लवरिया मेयर प्रशांत सिंघल के आवास पर दोपहर बैठक में पहुंचे भाजपा के पार्षद आपस में ही भिड़ गए। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे। नोकझोंक इस कदर बढ़ी की नौबत हाथापाई तक आ गई। मेयर ने मामले को शांत कराया। रविवार को जवाहर भवन में बोर्ड बैठक बुलाई गई है, जिसमें पुनरीक्षित बजट रखा जाएगा। बैठक से पहले मेयर ने भाजपा पार्षदों की बैठक आवास पर बुलाई थी। यहां पर मुद्दा सफाई, पेयजल, हाउस टैक्स समेत अन्य विषयों पर उठ गया। पार्षदों में आपस में जमकर तीखी नोकझोंक हुई। भाजपा के कुछ पार्षद मेयर के समर्थन में थे तो कुछ पार्षद मेयर के विरोध में। इसी बात को लेकर बैठक में विवा...