रांची, अगस्त 16 -- रांची। प्रमुख संवाददाता। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई। इसमें पसमांदा मुस्लिम समुदाय के विकास और कल्याण के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये पदाधिकारी शामिल हुए। पसमांदा मुसलमानों की सक्रिय भूमिका और समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रयास पर चर्चा हुई। महाज के प्रदेश अध्यक्ष अबू सईद अंसारी ने स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कय्यूम अंसारी व दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रतन से सम्मानित करने का मांग रखी। जिला व प्रदेश के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की मांग भी की। बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शमीम अख्तर ने लोगों से अपील की कि जातिय जनगणना-2025 में धर्म के कॉलम में इस्लाम और जाति के कॉलम में अपनी जाति (अंसारी, राईन, कुरैशी, धोबी, मंसूरी, शाह, आदि...