संभल, दिसम्बर 14 -- वैश्य एकता मंच संभल की कार्यकारिणी एवं समन्वय समिति की परिचय सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह को लेकर रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन को और अधिक सशक्त व संगठित बनाने को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। बैठक के मंचाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भविष्य में वैश्य एकता मंच द्वारा समाजहित में अनेक कार्यक्रम संचालित किए जाने हैं। इसके लिए मंच की कार्यकारिणी एवं समन्वय समिति का परिचय सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह शीघ्र आयोजित किया जाना आवश्यक है। इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए महामंत्री अजय कुमार गुप्ता सर्राफ ने मकर संक्रांति के उपरांत 18 जनवरी, रविवार को कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव रखा। उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित किया। बैठक में समाज में स...