मऊ, अक्टूबर 10 -- घोसी। नगर के बड़ागांव पूर्वी स्थित शिवाला पोखरा से शनिवार को निकलने वाले आरएसएस के पथ संचलन को सफल बनाने के लिए सह नगर कार्यवाह राजेश विश्वकर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को बड़ागांव में एक बैठक हुई। जिसमें पथ संचलन की रुपरेखा तैयार करने के साथ ही पदाधिकारियों को दायित्व भी सौंपे गये। सह नगर कार्यवाह राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि शनिवार की दोपहर ढाई बजे से घोसी नगर के बड़ागांव पूर्वी मुहल्ला से निकलने वाला पथ संचलन का कार्यक्रम भव्य एवं ऐतिहासिक होगा। कहा कि इस पथ संचलन में सभी कार्यकर्ता अनुशासित एवं गणवेश में निर्धारित रास्ते से जाएंगे और यातायात नियमों का पालन करेंगे, ताकि किसी को आने जाने में परेशानी न हो। यह पथ संचलन बड़ागांव पूर्वी मोहल्ला से प्रारंभ होकर पकड़ी रोड स्थित शारदा मंदिर पहुंच कर समाप्त होगा। इस अवसर पर राजेश वि...