महाराजगंज, जुलाई 6 -- महराजगंज, निज संवाददाता। शनिवार को जिला पंचायत सभागार में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर राजभर ने की, जबकि कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री प्रतिनिधि कविलाश राजभर मुख्य अतिथि और प्रदेश महासचिव जोगेंद्र राजभर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने व आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि कविलाश राजभर ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करें और सभी जाति-धर्म के लोगों को जोड़कर पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में मजबूती से लड़ने के लिए समर्पण और एकजुटता आवश्यक है, जिससे अधिक से अधिक सी...