हापुड़, मार्च 4 -- थानों में होने वाली बैठकों में न बुलाए जाने से नाराज चल रहे बीडीसी सदस्यों ने एसपी को पत्र भेजकर पिछले दिनों इस बाबत सीएम के साथ हुई बैठक का हवाला भी दिया। क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ की मंगलवार को गढ़ ब्लॉक सभागार में आपात मीटिंग हुई, जिसमें थानों के अंदर होने वाली बैठकों में पुलिस द्वारा न्योता न भेजने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई गई। संगठन के मंडल मीडिया प्रभारी परवेज चौधरी ने कहा कि प्रधानों की तरह बीडीसी सदस्य भी अपने वार्ड के जनप्रतिनिधि होते हैं, जो जनता द्वारा निवार्चित होकर आते हैं। थानों में होने वाली बैठकों में प्रधानों को बुलाने वाली पुलिस द्वारा बीडीसी सदस्यों को नजरअंदाज किया जाता है, जिसके कारण बीडीसी सदस्य अपने वार्ड की जनता से जुड़ी समस्याओं को उठाने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों संग...