साहिबगंज, जून 22 -- तालझारी। प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ सीओ सह एमओ राम सुमन प्रसाद ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक की। बैठक में प्रतिदिन राशन दुकान खोलने एवं ससमय अनाज वितरण सहित स्टॉक पंजी दुरुस्त रखने, वाल लेखन, दुकान को गुलाबी रंग से रंगवाने सहित कई निर्देश दिए गए। एमओ राम सुमन प्रसाद ने साफ शब्दों में कहा कि भंडारण पंजी को दुरुस्त रखना है। वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी नही होनी चाहिए। जांच के दौरान किसी प्रकार की कमी पाई गई तो उचित कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार अपनी जिम्मेवारी के साथ काम करें। बैठक में एसएफसी के एजीएम अब्दुल सलाम, डीलर लाल हांसदा, मंगल मुर्मू, तपन मंडल, महेश प्रसाद गुप्ता, मनोज चौरसिया, आलामूनी देवी, अमित पंडित, लखन मूर्मू, रमेश तूरी, रामसय सोरेन, दिलीप साह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस...