साहिबगंज, जुलाई 15 -- साहिबगंज। सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान की अध्यक्षता में सदर अस्पताल में सोमवार को डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में अस्पताल के चिकित्सीय, प्रशासनिक और गुणवत्ता नियंत्रण से संबंधित कई निर्देश दिए गए। उसका उद्देश्य अस्पताल सेवाओं में पारदर्शिता, अनुशासन व मरीज के हित में सुधार लाना है। मौके पर सिविल सर्जन ने डॉक्टरों एवं स्टाफ को पानी की थार्मोस्टील फ्लास्क बोतल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि प्लास्टिक मुक्त वातावरण को बढ़ावा मिल सके। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के लिए ड्रेस कोड और नाम बैज अनिवार्य किया गया है। सिविल सर्जन ने स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि वे भी ड्रेस कोड का पालन करेंगे। आईपीडी वार्ड में मरीज के परिजनों के लिए सीमित विजिटिंग समय तय करने के निर्देश दिए, ताकि मरीजों को...