गिरडीह, मई 26 -- डुमरी, प्रतिनिधि। नाई जाति मुक्ति संघर्ष समिति से जुड़े सदस्यों की एक बैठक रविवार को जामतारा पंचायत सचिवालय में डिलोचंद ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कहा गया कि झारखण्ड राज्य के 18 जिले क्रमशः धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, रामगढ़, पलामु, लातेहार, गढ़वा, रांची, सरायकेला, खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, लोहरदगा, सिमडेगा एवं गुमला जिला में नाई जाति की जमीन पर सीएनटी एक्ट लागू किया गया है। इस अधिनियम से आच्छादित हो जाने के कारण नाई हजाम जाति अपनी खतियानी एवं क्रय की गई सीएनटी मुक्त भूमि पर भी गैर कृषि कार्य जैसे उद्योग, स्कूल, कॉलेज एवं अन्य व्यवसायिक कार्य करने में असमर्थ हैं। क्योंकि सरकारी बैंकों द्वारा ऐसी जमीन के एवज में गृह ऋण एवं शिक्षा ऋण नहीं दिया जाता है जिस कारण बीमारी का इलाज, बे...