कोडरमा, फरवरी 18 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि । प्रखंड अंतर्गत रुपनडीह में रविदास मंदिर के सामने लगे श्रीराम का पोस्टर हटाने के विवाद को लेकर पिछले दिनों दो पक्षों के बीच हुई हिसंक झड़प के विवाद को सुलझाने के लिए रविवार को बैठक हुई। बैठक में विधायक डॉ नीरा यादव और जिप अध्यक्ष रामधन यादव शामिल हुए। बैठक के दौरान दोनों पक्षों के लोग और समाजसेवी मौजूद थे। तीन घंटे तक दोनों पक्षों के लोग अपने-अपने विचारों को रखा। इसके बाद दोनों पक्ष आपसी संबंध बना रहे, इसे लेकर पोस्टर हटा कर रविदास मंदिर के बगल में लगा देने की बात कही गई। लेकिन एक पक्ष से लोगों ने इस बात पर सहमति नहीं दी। इसके कारण घंटो चली बैठक में दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन सकी। दोनों पक्षों से आपस में मिल- जुलकर रहने की भी अपील की गयी। विधायक डॉ नीरा ने कहा कि सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहे...