बहराइच, सितम्बर 12 -- जरवलरोड। सरकारी गन्ना समिति जरवलरोड में सामान्य निकाय की बैठक हुई। जिसमें समस्याओं पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि भाजपा नेता गौरव वर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गन्ना समिति के चेयरमैन रणवीर सिंह मुन्ना ने किया। बैठक में चीनी मिल के प्रतिनिधियों से उनकी तैयारियों के बारे में चर्चा की गई तथा किसानों को हर सम्भव सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गई। चैयरमेन ने गन्ना किसानों की समस्याओं को देखते हुए फखरपुर में गन्ना समिति का सेंटर बनवाने का प्रस्ताव दिया। पारले चीनी मिल के सीडीआई के कई बैठकों में न आने पर निंदा प्रस्ताव पास करने, गन्ना मूल्य बढ़ाने, गन्ना छीलने की मशीन मंगवाने, दवा छिडकाव के लिए ड्रोन मंगवाने आदि प्रस्तावों को पास कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...