समस्तीपुर, मई 31 -- दलसिंहसराय। पंचायत समिति भवन में शुक्रवार को प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक समिति की अध्यक्ष गीता साह की अध्यक्षता में हुई। संचालन समिति के उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद महतो एवं सदस्य सचिव सह बीडीओ राजीव कुमार ने किया। बैठक में महिला संवाद कार्यक्रम के तहत महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत वंचित वर्गों के लिये चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई। इसी प्रकार आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन एवं नागरिकों के बीच बेहतर संवाद पर चर्चा के साथ ही सरकारी निर्देशों के अनुपालन और क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। इसके अलावे विकास योजनाओं की समीक्षा की गई तथा नये प्रस्तावों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सदस्य मनोज राय ने नल-जल योज...