हल्द्वानी, अगस्त 30 -- हल्द्वानी। वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति की मासिक बैठक बीते शनिवार को अध्यक्ष भुवन भाष्कर पांडे की अध्यक्षता और महामंत्री डीके पांडे के संचालन में पंडित गोविंद बल्लभ पंत पुस्तकालय भवन में आयोजित हुई। बैठक में विगत कार्रवाई की पुष्टि के बाद कई अहम विषयों पर चर्चा हुई। डॉ. आशुतोष पंत ने 'एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत सदस्यों को फलदार व औषधीय पौधे वितरित किए। समिति ने सर्वसम्मति से 4 अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन सम्मान दिवस मनाने का निर्णय लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...