रांची, मई 29 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। रैयत विस्थापित मोर्चा रोहिणी करकट्टा ओसीपी शाखा की बैठक गुरुवार को नवाडीह मोना टोला में हुई। इसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा और संचालन भरत महतो ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता,प्रवक्ता रामलखन गंझु,उपाध्यक्ष अमृत भोगता,अनंत मुंडा सहित कई लोग उपस्थित थे। बैठक में मोर्चा के द्वारा जमीन संबंधित समस्याओं को लेकर जून माह में खलारी अंचल कार्यालय के समक्ष आहूत धरना को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने कहा कि खलारी प्रखंड के ग्रामीणो का जमीन संबंधित मामले को लेकर अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। ग्रामीणों का काम नहीं हो पाता है। चाहे ग्रामीणों के जमीन का रशीद काटने, म्यूटेशन करने ,दाखिल खारिज,जमीन के सत्यापन का कार्य समय पर...