आगरा, जुलाई 13 -- शास्त्रीपुरम जन सेवा समिति की बैठक में वर्षभर किए गए कार्यों का अवलोकन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से शास्त्रीपुरम व अन्य 32 कालोनियों में वर्षा जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए आगरा विकास प्राधिकरण, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, नगर निगम आदि को 158पत्र पूरे वर्ष में क्षेत्रीय पार्षद प्रवीण राजावत के सहयोग से दिए गए। समस्या का निस्तारण शास्त्रीपुरम जनसेवा समिति के आर्थिक प्रयासों से नगर निगम द्वारा नौ करोड़ का टेंडर कर कराया गया। साथ ही पार्क के सौंदर्यीकरण में मुख्य भूमिका निभाई गई। इस दौरान अध्यक्ष डॉ. भानु प्रताप सिंह, सचिव डॉ. लाखन सिंह, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह परमार, उपाध्यक्ष भजनलाल प्रधान, किशन सिंह चाहर, मनोज शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...